26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स में 225 बाई सिक्स कर्मचारी होंगे स्थायी

टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शुक्रवार को कंपनी में स्थायी होने वाले 225 बाई सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी. कंपनी में स्थायीकरण की यह 7 वीं बैच की सूची है.

-मेडिकल जांच तीन जुलाई से दो अगस्त तक

-2700 में से 1685 बाई सिक्सकर्मियों की निकल चुकी है सूची

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स में 225 बाई सिक्स कर्मचारी स्थायी होंगे. कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार को सूची जारी की. कंपनी में स्थायीकरण की यह सातवीं बैच की सूची है. 25 जनवरी 2024 को टाटा मोटर्स प्रबंधन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और श्रम आयुक्त, झारखंड के बीच रांची में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था, जिसके तहत प्रति तिमाही 225 और प्रति वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किया जाना है. इसी के तहत हर तिमाही स्थायी होने वाले कर्मचारियों की सूची प्रबंधन की ओर से जारी की जाती है. अब सूची में शामिल कर्मचारियों का मेडिकल और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच होगी. मेडिकल जांच 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी. पहले दिन 10 बाइ सिक्सकर्मियों का मेडिकल होगा. जांच में सफल होने वाले कर्मचारी कंपनी में स्थायी पे रोल पर बहाल होंगे. मालूम हो कि जमशेदपुर प्लांट में बाइ सिक्सकर्मियों की कुल संख्या 2700 थी. अब तक 1685 कर्मचारियों की सूची निकल चुकी है. इस तरह 2026 तक कंपनी के सभी बाई सिक्सकर्मी स्थायी हो जायेंगे. शुक्रवार को स्थायी होने वाले कर्मचारियों की सूची दोपहर में लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गयी.

मेडिकल के एक दिन पहले जमा करना होगा दस्तावेज :

कर्मचारियों को मेडिकल जांच से एक दिन पहले अपने सभी दस्तावेज के साथ लेबर ब्यूरो में संपर्क करना होगा. मेडिकल टेस्ट के लिए ए शिफ्ट में काम करने वालों को बी शिफ्ट और बी शिफ्ट वालों को ए शिफ्ट में संपर्क करने को कहा गया है. कर्मचारियों को हाल का चार पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका बैकग्राउंड रेड हो, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, यूएएन सर्विस हिस्ट्री, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र जमा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel