Jamshedpur News :
अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर सीसीए लगाने व तड़ीपार करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल शहरी क्षेत्र के 32 दागियों को चिन्हित किया गया है. ये सभी पूर्व में जेल जा चुके हैं, जबकि कुछ जेल के अंदर हैं. जेल के अंदर रहने वाले बदमाशों पर सीसीए की तैयारी की जा रही है. जबकि जेल से बाहर रहने वाले को तड़ीपार किया जायेगा. इसके लिए जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी पीयूष पांडेय और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र के दागियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. इनमें से कुछ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, फायरिंग, छिनतई के आरोपी रहे हैं.इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
थाना बदमाश
उलीडीह गुड्डू पांडेय, विवेक तिवारी, मो. शहनवाज, बॉबी पॉल, अविनाशजुगसलाई मनीष सिंह, नगमा खातुन उर्फ लाली, निजाम, सरफराज उर्फ तिल्लीपरसुडीह शाहिल यादवबागबेड़ा अजय मल्लागोलमुरी कालूटेल्को संजय बंगाली, बृजनंदन पाठक, रवि सरकारबिरसानगर राहुल लोहार, दीपू ओझासोनारी गोलू मछुआकदमा तनवीर उर्फ गोरा, मुकेश विभर, राहुल पंडित, प्रशांत कुमार, विक्की नंदीमानगो संजर अहमद, सुनील ठाकुरसीतारामडेरा राहुल रायसिदगोड़ा प्रभाष सिंह, अक्षय सिंह, अंशू चौहान, गोलू, चन्ने और निक्केगिरोह को भी किया गया चिन्हित
गिरोह का नाम सहयोगी की संख्या
अखिलेश सिंह गिरोह 19गणेश सिंह गिरोह 17अमरनाथ सिंह गिरोह 19कन्हैया सिंह गिरोह 11मासूक मनीष गिरोह 10मोहित सिंह गिरोह 03बिट्टू कामत गिरोह 03बिल्ला पाठक गिरोह 07सिंटू सिंह गिरोह 06विकास सिंह उर्फ हेते गिरोह 14विकास तिवारी गिरोह 0 9भानु मांझी गिरोह 07प्रकाश मिश्रा गिरोह (जेम्को) 10रंजीत-संजीत गिरोह (बागबेड़ा) 08रविदास गिरोह (सोनारी) 10राहुल सिंह गिरोह 06सोनू सिंह गिरोह 03सागर कामत गिरोह 03सुधीर दुबे गिरोह 03गुड्डू पांडेय गिरोह 05वर्जन…
अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कई अपराधियों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ सीसीए व तड़ीपार की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा थाना हाजिरी की भी कार्रवाई की जा रही है.
कुमार शिवाशीष, सिटी एसपीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है