26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. छत्तीसगढ़ में होगा रेल के विकास के कार्य, बिहार, बंगाल, झारखंड की 36 ट्रेनें रद्द

बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कई कार्य होंगे

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिलासपुर से लेकर झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच विकास कार्य कराये जाने को लेकर 36 यात्री ट्रेनों को कई दिनों तक रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई यात्री ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाने की घोषणा की गयी है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ट्रेनों को रद्द किये जाने से झारखंड के अलावा बंगाल और बिहार रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है. बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की कुल लंबाई 206 किलोमीटर के लगभग है, जिसकी कुल लागत 2100 करोड़ रुपये है. इसके अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुडा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

येे ट्रेनें रद्द रहेंगी

10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर-बिलासपुर (18113) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर-टाटानगर (18114) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (18109) (इतवारी) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक सुभाष चंद्र बोस (18110) (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस.

11 और 18 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई (12870) एक्सप्रेस.

13 और 20 अप्रैल को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12869).

09, 10, 16 और 17 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151).11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी (12152) एक्सप्रेस.

10 और 17 अप्रैल को हावड़ा-साईंनगर (22894) शिरडी एक्सप्रेस.

12 और 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी-हावड़ा (22893) एक्सप्रेस.

11, 12, 18 और 19 अप्रैल को हटिया-एलटीटी (12812) एक्सप्रेस.

13, 14, 20 और 21 अप्रैल को एलटीटी-हटिया (12811) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक पुणे-हावड़ा आजाद हिंद (12129) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-पुणे आजाद हिंद (12130) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा गीतांजलि (12859) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-मुंबई गीतांजलि (12860) एक्सप्रेस.

10, 12, 17 और 19 अप्रैल को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222).12, 14, 19 औ और 21 अप्रैल को पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221).9, 10, 16 और 17 अप्रैल को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905).

11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-पोरबंदर (12906) एक्सप्रेस.

11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101).

13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102).11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़-बिलासपुर (68737) मेमू ट्रेन.

11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़ (68738) मेमू ट्रेन.

10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़ (68736 ) मेमू ट्रेन.

11 से 23 अप्रैल तक रायगढ़-बिलासपुर (68735) मेमू ट्रेन.

9 16 और 23 अप्रैल को संतरागाछी-जबलपुर (20828) एक्सप्रेस.

17 और 24 अप्रैल को जबलपुर-संतरागाछी (20827) एक्सप्रेस.

11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को दरभंगा-सिकंदराबाद (17008) एक्सप्रेस.

8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद-दरभंगा (17007) एक्सप्रेस.

12 और 19 अप्रैल को संतरागाछी-पुणे (20822) एक्सप्रेस.

14 और 21 अप्रैल को पुणे-संतरागाछी-पुणेएक्सप्रेस (20821).10, 14, 17 और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर-कुर्ला (12880) एक्सप्रेस.

12, 16, 19 और 23 अप्रैल को कुर्ला-भुवनेश्वर (12879) एक्सप्रेस.

11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर-पटना (22843) एक्सप्रेस.

13 और 20 अप्रैल को पटना-बिलासपुर (22844) एक्सप्रेस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel