23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में 39% परीक्षार्थी अनुपस्थित

Jamshedpur News : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को जमशेदपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई.

जमशेदपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा, अनुपस्थिति पर उठे सवाल

Jamshedpur News :

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को जमशेदपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई. यह परीक्षा राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाती है. इस बार जिले में कुल 2396 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 1463 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 933 अनुपस्थित रहे. यानी करीब 39% परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया, जिससे शिक्षा महकमे में भी चिंता जतायी जा रही है. परीक्षा सुबह 10:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चली. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. अधिकारियों ने बताया कि हर केंद्र पर निगरानी के सख्त प्रबंध किये गये थे, जिसमें फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था थी.

डीबीएमएस गर्ल्स स्कूल में अनुपस्थितों की संख्या सबसे अधिक

डीबीएमएस गर्ल्स स्कूल कदमा स्थित परीक्षा केंद्र में कुल 312 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन सिर्फ 140 परीक्षार्थी ही इसमें शामिल हुए. 172 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जो कि लगभग 55% अनुपस्थिति है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से इतनी संख्या में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए समीक्षा शुरू कर दी गयी है. अनुपस्थित छात्रों की सूची स्कूलवार तैयार करवायी जा रही है. इसके आधार पर कारणों की जांच की जायेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की परीक्षा में अधिक से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो सकें.

क्या है मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना राज्य सरकार की एक पहल है, जिसके तहत कक्षा 7वीं व 8वीं के मेधावी विद्यार्थियों को चयन के बाद वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है. यह योजना झारखंड के सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल के विद्यार्थियों के लिए है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र के आगे की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आये.

किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी हुए शामिल

केंद्र – कितने को होना था शामिल- कितने हुए शामिल

टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू हाई स्कूल कदमा- 420 : 314आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा- 400 : 249

सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल साकची – 600 : 395गुरु नानक हाई स्कूल मानगो – 400 : 229

डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल कदमा- 312 : 140राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल साकची – 264 : 136

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel