Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने झारखंड सरकार के आपदा विभाग से 40 लाख रुपये फंड की मांग की है. आपदा विभाग से फंड मिलने के उपरांत जिले में सड़क दुर्घटना से मृत्यु, अतिवृष्टि से मृत्यु, नदी-तालाब, डैम व अन्य (पानी) में डूबने से मौत के कुल 250 मृतकों के आश्रितों के बीच मुआवजा का भुगतान किया जा सकेगा.जानकारी के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में सड़क दुर्घटना में 205 लोगों के मृत्यु हुई है. जिला में आपदा-राहत फंड के अभाव में 205 आश्रितों का मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा सका है. इसी तरह नदी में डूबने से दो नाबालिग की मौत हुई थी, लेकिन एक नाबालिग के परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने और उसका अंतिम संस्कार कर देने के कारण उनका मामला लटक गया है. इस कारण नदी में डूबकर दो नाबालिगों में से अब एक आश्रित को ही नियमानुसार मुआवजा दिया जाना है. इसके अलावा ठनका गिरने से सात लोगों की मृत्यु हुई है. इसके मुआवजा का भुगतान फंड के अभाव में नहीं हो पाया है. जिले में ऐसे 250 मृतकों के आश्रितों का मुआवजा का भुगतान के लिए विभागीय कर्मचारी को निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है