छह माह से अधिक समय से उठाव नहीं
चार चक्का वाले राशन कार्डधारी
पक्के मकान व जमीन-जायदाद वाले
आयकर भुगतान करने वाले
जमशेदपुर –
पूर्वी सिंहभूम में 41,034 राशन कार्ड रद्द किया गया है. एनआइसी (नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर) की 31 जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट के आधार पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई की है. इनमें मृत लोगों के 9038, 18 वर्ष उम्र से कम के सिंगल यूनिट वाले 1522 राशन कार्ड, एक साल से अधिक राशन नहीं उठाने वाले 30,056 और दूसरे राज्यों में राशन उठाने वाले 418 राशन कार्डधारी शामिल हैं. ये सभी एक साल से राशन का उठाव नहीं कर रहे थे. इनके अलावा 1 लाख 33 हजार 829 राशन कार्ड सदस्य चिह्नित किये गये हैं, जांच के बाद इनके नाम काटने की प्रक्रिया शुरू होगी. एनआइसी ने इस संबंध में सूची तैयार कर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी है. तीन कार्डधारियों से 12% ब्याज के साथ जुर्माना वसूलेगा विभाग :जुगसलाई क्षेत्र में वास्तविक पहचान छुपाकर पक्का मकान वाले तीन राशन कार्डधारियों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ जुर्माना वसूला जायेगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई शुरू कर दी है. अबतक के उठाये गये खाद्यान्न का एनआइसी से डिटेल मांगा गया है. इससे पूर्व गुरुवार को पीएच श्रेणी राशन कार्ड से वर्षों से राशन का उठाव करने वाले व पक्का मकान वाले तीन राशन कार्डधारियों सिमरजीत सिंह, जसवीर सिंह जॉली और मालती देवी के खिलाफ जुगसलाई के प्रभारी पणन पदाधिकारी ने मुकदमा दर्ज किया था.जुगसलाई के तीन राशन कार्डधारियों से जुर्माना वसूला जायेगा. तीनों राशन कार्डधारियों ने अबतक जितना राशन उठाया है, उसका आकलन कर जुर्माना राशि जल्द तय की जायेगी. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है