24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलापूर्ति को लेकर टाटा स्टील का बड़ा कदम, 4500 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बिष्टुपुर के सेंट्रल वाटर टावर में स्वचालित जल आपूर्ति सिस्टम का उद्घाटन शनिवार को टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया.

-भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बिष्टुपुर में स्वचालित जल आपूर्ति सिस्टम का उद्घाटन

-आम जनता को नये जल कनेक्शन लेने के लिए किया गया प्रोत्साहित

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील ने शनिवार को भुइयांडीह में 5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बिष्टुपुर के सेंट्रल वाटर टॉवर में स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली का उद्घाटन किया. उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सेवा क्षेत्रों के लिए लगभग 100 प्रतिशत पेयजल उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है.

भुइयांडीह प्लांट से बाबूडीह लालभट्टा, भुइयांडीह, एनएमएल कॉलोनी, ग्वाला बस्ती समेत आस-पास के लगभग 4,500 घरों को पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा. यह अत्याधुनिक प्लांट प्रेशर सैंड फिल्टर और सक्रिय कार्बन फिल्टर तकनीक पर आधारित है, जो स्वच्छ और सुरक्षित जल सुनिश्चित करता है. टाटा स्टील यूआइएसएल ने आम नागरिकों से सरकार द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देशों के तहत जल कनेक्शन लेने का आग्रह किया है.

बिष्टुपुर क्षेत्रों में निर्बाध और समय पर सुनिश्चित होगी जल आपूर्ति

बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर टॉवर में स्थापित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली जल वितरण की दक्षता में वृद्धि करेगी, जिससे निरंतर और समय पर जलापूर्ति सुनिश्चित होगी. इससे स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा. इस मौके पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितु राज सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवा के जीएम संजीव झा, ओएंडएम के जीएम रवींद्र कुमार सिंह सहित टाटा स्टील और यूआईएसएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel