25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. 13.87 करोड़ की लागत से जिले में बनने थे 52 स्वास्थ्य उपकेंद्र, चार साल में बने महज 29, अभी भी 23 अधूरे

डीडीसी की अध्यक्षता में हुई पीएम-एबीएचआइएम एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा, योजनाबद्ध संचालन का दिया गया निर्देश

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अव संरचना मिशन (पीएम-एबीएचआइएम) एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को आहूत की गयी. डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में (वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25) में स्वीकृत स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.

जिन यूनिट्स का निर्माण कार्य अपूर्ण है, उन्हें जल्द पूरा करायें : डीडीसी

डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों से योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन यूनिट्स का निर्माण कार्य अपूर्ण है, उन्हें जल्द पूरा करायें तथा जिनमें निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें योजनाबद्ध रूप से संचालित करें, ताकि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. उन्होंने निर्देश दिये कि साप्ताहिक रूप से इन यूनिट्स की निगरानी की जाये. वहीं जिन यूनिट्स का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समर्पित करने की बात कही. बैठक में जानकारी मिली की वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में लगभग 13.87 करोड़ रुपये की लागत से 52 स्वास्थ्य उप केंद्रों के निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी थी, जिनमें 29 योजना का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष में कार्य प्रगति पर है, जबकि 23 अभी भी अधूरे हैं. एकरारनामा व जमीन की अनु उपलब्धता को लेकर एक-एक एक योजना लंबित है, अन्य लंबित योजनाओं में लगभग 80 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. डीडीसी द्वारा संबंधित पोषक क्षेत्र में ही अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए एक योजना में निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही गयी. वहीं एकरारनामा की तकनीकी दिक्कतों का समाधान करते हुए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.

पोटका के हल्दीपोखर एवं बहरागोड़ा की दो योजना हैंड ओवर की प्रक्रिया में और पांच का कार्य प्रगति पर

डीडीसी अनिकेत सचान ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की आठ योजनाओं में पोटका के हल्दीपोखर एवं बहरागोड़ा की दो योजना हैंड ओवर की प्रक्रिया में और पांच का कार्य प्रगति पर है, एक योजना का शिलान्यास किया जाना है, जिसे जल्द कराने का निदेश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला अभियंता, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम आकिब जावेद, सहायक नगर आयुक्त मानगो जुगसलाई नगर परिषद व अन्य संबंधित तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel