Jamshedpur news.
टेल्को गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ब्लड सेंटर ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल के सहयोग से शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा रक्तदान करनेवालों को उपहार प्रदान किये गये. शिविर को सफल बनाने में प्रधान बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरचरण सिंह, रामकृष्ण सिंह, अजीत सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, जीतू शर्मा, कुलविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, अमरीक सिंह, पलविंदर कौर, अमृतपाल कौर, सुरजीत कौर समेत अन्य काफी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका अदा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है