जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन व विनायक कंस्ट्रक्शन की ओर से शनिवार से गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में 5वीं झारखंड ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने किया. मौके पर मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार, राजीव वर्मा, आइएम नीरज मिश्रा, अनिरुद्ध व अजय कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन अनरेटेड वर्ग में मुकाबला हुआ. इसमें रांची के विवान वैदिक 8.5 अंक के साथ चैंपियन बने. उन्हें ट्रॉफी के साथ 7 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. पश्चिमी सिंहभूम के दुर्गा प्रसाद उपविजेता व पूर्वी सिंहभूम के अभिषार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे. उपविजेता को 5 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. अर्णव शरण चौथे, भारत पांचवें, आकाश विश्वास छठे, रिहान गोयल सातवें, सचिन महतो आठवें, आदित्य शंकर नौवें व पीयूष शर्मा दसवें स्थान पर रहे. कयना मल्होत्रा को बेस्ट महिला खिलाड़ी चुना गया. प्रतियोगिता में नौ जिले के कुल 220 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन टॉप-30 खिलाड़ियों को कैश पुरस्कार दिया गया. रविवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेटेड व अनरेटेड खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 56 हजार रुपये की इमामी राशि विजेताओं में बांटी गयी. तीन साल से विहान व 65 साल के शमीम रहे आकर्षण का केंद्र अरका जैन यूनिवर्सिटी के प्रांगण में हुए स्टेट रैपिड चेस प्रतियोगिता के दौरान दो खिलाड़ी विहान देबुका व एए शमीम अशरफ ने सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सरायकेला के शमीम अशरफ (65 वर्ष) इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी थे. वहीं, विहान (तीन वर्ष) टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी थे. शमीम शरफ ने प्रतियोगिता में चार अंक भी अर्जित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है