Jamshedpur news.
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से बुधवार को पूर्णिमा नेत्रालय में आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाया गया. उसके बाद आयुष्मान कार्ड से 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले दो बुजुर्गों के आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. उसके आंखों का ऑपरेशन फेको सर्जरी से की गयी. उसके बाद उसके आंखों में लैंस प्रत्यारोपण किया गया. शहर में कई ऐसे बुजुर्ग है, जिनके पास केवल आधार कार्ड है और वह 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. उनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है और ना ही आयुष्मान कार्ड है. उनको केवल आधार कार्ड से उच्च कोटि का फेको सर्जरी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है