Jamshedpur News :
देश के चर्म रोग, गुप्तरोग एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आइएडीवीएल) की ओर से 13 जुलाई को पूरे देश में एक साथ 700 से अधिक निःशुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में लोगों को चर्मरोग के प्रति जागरूक किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए शहर के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार ने कहा कि स्वस्थ त्वचा के बिना शरीर का स्वस्थ रहना संभव नहीं है. यह पहली बार है जब पूरे देश में एक ही दिन इतनी बड़ी संख्या में शिविर लगाया जायेगा. इसमें झारखंड से 20 डॉक्टर इस राष्ट्रीय अभियान में भाग लेंगे. जिसमें जमशेदपुर के चार डॉक्टर शामिल हैं. इसको लेकर शहर में गोलमुरी स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल में 13 जुलाई की सुबह 10 से 11 बजे तक लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है