26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मानगो पेयजल परियोजना के खिलाफ रची जा रही साजिश, जांच हो : सरयू राय

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आला अफसर यदि आदेश दे रहे हैं और नीचे वाले उन्हें नहीं मान रहे हैं तो साफ है कि मानगो पेयजल परियोजना के खिलाफ साजिश चल रही है.

बड़े अफसरों के फैसलों को जमीन पर उतरने में बाधा बने लोगों की हो पहचान

मानगो पेयजल परियोजना और कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित धरना में पहुंचे प्रभावित लोग

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आला अफसर यदि आदेश दे रहे हैं और नीचे वाले उन्हें नहीं मान रहे हैं तो साफ है कि मानगो पेयजल परियोजना के खिलाफ साजिश चल रही है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो नहीं चाहते कि मानगो पेयजल परियोजना सफल हो. भला यह कैसे संभव है कि सीनियर अफसर आदेश करें और उनकी बात जमीन पर न उतरे. आखिर वो कौन लोग हैं, जो बड़े अफसरों के आदेश को जमीन पर उतरने नहीं दे रहे हैं. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए. सरयू राय ने यह भी कहा कि जमशेदपुर में पुलिस को अपना इकबाल बुलंद करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में हम लोगों ने इतना काम किया, जितना 25 वर्षों में भी नहीं हुआ था.

उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विधायक सरयू राय के नेतृत्व में मानगो पेयजल परियोजना और शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में गुरुवार को धरना का आयोजन किया गया था. धरना में शामिल लोगों से उन्होंने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना में 125 करोड़ से अधिक खर्च हुआ, लेकिन आज मानगो के 75 प्रतिशत घरों में पानी नहीं आ रहा. केवल एक मोटर को छोड़कर आज इनके इंटकवेल के सभी मोटर धराशायी हो गये. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों की मोटर जली हुई है. घरों में पानी नहीं आ रहा. लोग परेशान हैं. ऐसी स्थिति में पिछले चार महीने में उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के उप नगर आयुक्त से लेकर रांची में विभाग के मंत्री, सचिव सहित तमाम अधिकारियों से इस संबंध में बात की थी. वे रोजाना आश्वासन देते रहे कि निर्णय हो गया है. अब योजना अच्छी चलेगी, लेकिन इसके उलट परियोजना की स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है. उनका दावा है कि कुछ लोग हैं, जो इस परियोजना को विफल करने की साजिश रच रहे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर की कानून व्यवस्था लचर है. शहर की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जमशेदपुर पुलिस को अपना इकबाल बुलंद करने की जरूरत है. धरना में आशुतोष राय, डॉ पवन पांडेय, कन्हैया सिंह, सतीश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, केपी सिंह, नित्यानंद सिन्हा, लल्लन द्विवेदी, शत्रुघ्न गिरी, अजीत सिंह भीम, संजय तिवारी, श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel