26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बंगाल सीमा से सटे नक्सल प्रभावित पटमदा-कटिंग मोड़ से दांदूडीह तक एक साल में बनेगी नयी सड़क

54.92 करोड़ की सेंट्रल रिजर्व फंड की राशि से 19.13 किमी लंबी व साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क का होगा निर्माण

Jamshedpur news.

बंगाल सीमा से सटे नक्सल प्रभावित पटमदा-कटिंग मोड़ से हुरुमबिल भाया सामारजोबरा दांदूडीह तक नयी सड़क बनेगी. इसके लिए भारत सरकार सेंट्रल रिजर्व फंड (सीआरएफ) ने 54.92 करोड़ का फंड उपलब्ध करा दिया है. 2025-26 चालू वित्तीय वर्ष में 19.13 किलोमीटर लंबी व साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने आगामी एक साल की समय सीमा निर्धारित की है. सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को बतौर नोडल एजेंसी के रूप से में चयन किया हैं. इधर उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तब आगामी दो से ढाई माह में पटमदा प्रखंड में गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण शुरू होगा. यहां बता दें कि पहले यह सड़क आरइओ की थी, अब पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल को ट्रांसफर किया गया है.

पटमदा समेत चार सड़कों के निर्माण के लिए जमशेदपुर सांसद ने की पहल

जिले में नक्सल प्रभावित पटमदा समेत चार अलग-अलग इलाके में सड़क निर्माण के लिए भारत सरकार गृह विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय से वरीय पदाधिकारी से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने पिछले दिनों बात की थी, इसमें केंद्रीय मंत्री व वरीय पदाधिकारी ने जल्द फंड देने का आश्वासन दिया था.वर्जन—–भारत सरकार सेंट्रल रिजर्व फंड से पटमदा बंगाल सीमा से सटे इलाके में कटिंग मोड़ से दांदूडीह के बीच जल्द हाई क्वालिटी का सड़क का निर्माण किया जायेगा. सड़क निर्माण के लिए नेशनल बिडिंग कराया जायेगा. आठ जुलाई 2025 टेक्नीकल बीड जायेगा.- दीपक सहाय, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel