Jamshedpur News :
मानगो मुंशी मोहल्ला में गुरुवार को आपसी विवाद में एक युवक ने अफाक अंसारी पर चापड़ से हमला कर दिया. हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया. घायल अवस्था में अफाक अंसारी को परिजन एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल अफाक अंसारी कपाली का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित नानी के घर में रह रहा था. हमलावर का नाम वकील बताया जा रहा है. परिजन के अनुसार अफाक घर से कुछ दूरी पर था. इसी दौरान वकील नामक युवक पहुंचा. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद वकील ने अफाक पर चापड़ से हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है