पीएचडी, रिसर्च और वोकेशनल कोर्स को लेकर भी लिए गए निर्णायक फैसले Jamshedpur News जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की बैठक सिदगोड़ा स्थित कैंपस में शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने की. बैठक में वोकेशनल कोर्स की कोर कमेटी के निर्णय को अनुमोदन प्रदान किया गया. साथ ही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और रिसर्च से संबंधित कई अहम निर्णय लिये गये. निर्णय लिया गया कि नेट क्वालिफाइड छात्राओं को यूजीसी ग्रांट मिलेगा. कुलपति ने बताया कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक स्तर (यूजी) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. परीक्षा बोर्ड के निर्णयों को भी बैठक में अनुमोदन दिया गया. इसके अलावा सोशल सिविक कोर्स को भी अपनाने का निर्णय लिया गया. बैठक का संयोजन कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने किया. इस अवसर पर सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है