Jamshedpur news. गम्हरिया.
झारखंड सरकार की कल्याणकारी आबुआ आवास योजना में इन दिनों बिचौलिये सक्रिय हो गये हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड के पदाधिकारी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गये हैं. साथ ही गम्हरिया के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने सूचना जारी कर लाभुकों को सतर्क करते हुए बिचौलियों से बचने की सलाह दी है. बीडीओ कार्यालय से जारी नोटिस में कहा है कि विभागीय सचिव के आदेशानुसार पंचायत के जनसेवक व पंचायत सेवकों द्वारा आबुआ आवास योजना से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. इसके बाद भी मौखिक तौर पर सूचना मिल रही है कि योजना को लेकर गांवों में कुछ बिचौलिये सक्रिय है, जो भोले-भाले लाभुकों को आवास दिलाने का लालच देकर पैसों की वसूली कर रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि योजना के तहत आवास का लाभ योग्य लाभुकों को ही मिलेगा. इसमें अगर कोई बिचौलिया आवास दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करता है, तो इसकी शिकायत बीडीओ, आवास योजना के समन्वयक या फिर आवास योजना कोषांग में की जा सकती है, ताकि बिचौलियों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही लोगों को बिचौलियों के चंगुल में नहीं आने की भी अपील की गयी है.2482 आबुआ तथा 2184 पीएम आवास का है लक्ष्य
विभाग के प्रखंड समन्वयक श्याम सुंदर महतो ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में गम्हरिया प्रखंड के 21 पंचायतों में 2482 आबुआ आवास तथा 2184 पीएम आवास योजना ग्रामीण का निर्माण कराने का लक्ष्य है. यह लक्ष्य पीडब्ल्यूएल में कोटिवार लक्षित लाभुकों के आधार पर आवंटन किया गया है. इसे पूरा करने के लिए विभागीय टीम जुट गयी है. इसे लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक समेत विभागीय कर्मियों की बैठक कर लक्ष्य पर चर्चा की गयी. साथ ही प्राथमिकता सूची के आधार पर क्रमवार योग्य लाभुकों का ग्रामवार तैयार करने तथा ग्रामसभा से पारित करने का निर्देश दिया गया. उसी के आधार पर लक्ष्य प्राप्ति व निष्पादन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है