Jamshedpur news.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने गुरुवार को नयी दिल्ली में भारत के विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. अर्जुन राम मेघवाल को झारखंड के अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से अवगत कराते हए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के अलावा कल्याणकारी योजनाओं के लिए निधि आवंटन करने की मांग की. श्री शुक्ल झारखंड में जिला और अनुमंडल न्यायालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की भी मांग की. राजेश शुक्ल ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से भी भेंट की. झारखंड में पथ परिवहन, राजमार्ग के क्षेत्र उनके उठाए कदम की सराहना की और अभिनंदन किया. राजेश शुक्ल ने गंगाराम अस्पताल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है