Jamshedpur News :
गर्मी की छुट्टियों के करीब एक माह बाद सोमवार को शहर के लगभग सभी स्कूल खुल गये. पहले ही दिन स्कूल की छुट्टी के समय बिष्टुपुर मेन रोड और मानगो ब्रिज इलाके में भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली. दोपहर में करीब एक घंटे तक दोनों इलाकों में जाम लगा रहा, जिससे स्कूली बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.बिष्टुपुर में स्कूल की छुट्टी के समय वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से जाम की स्थिति बन गयी. वहीं मानगो के पुराने पुल (ब्रिज) पर भी बेतरतीब वाहन चलाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी रही. इस दौरान मौके पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न के बराबर रही. नतीजतन जाम से न केवल बच्चे, बल्कि आम लोग भी परेशान रहे.ट्रैफिक डीएसपी के आदेश का नहीं हुआ पालन
स्कूल छुट्टी के दौरान जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने पहले ही सभी ट्रैफिक थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वे स्कूल की छुट्टी के आधे घंटे पहले से जाम संभावित स्थानों पर मुस्तैद रहें. बावजूद इसके पहले ही दिन इन निर्देशों की अनदेखी की गयी, जिससे बच्चों को जाम में फंसना पड़ा. इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों में रोष देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है