26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक कन्वाइ चालक के आश्रित को मिलेगा चार लाख रुपये मुआवजा

टाटा मोटर्स जमशेदपुर से महाराष्ट्र नागपुर चेसिस ले जाने के क्रम में शनिवार को गोविंदपुर गिट्टी मशीन निवासी कन्वाइ चालक राहुल बिरूली की सड़क हादसे में सिमडेगा में मौत हो गयी थी.

शव के साथ परिजनों ने किया गेट जाम, चेसिस बुकिंग आधे घंटे ठप

दो लाख रुपये तत्काल और दो लाख रुपये पांच दिन के अंदर देने पर बनी सहमति

फोटो गोस्वामी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स जमशेदपुर से महाराष्ट्र के नागपुर चेसिस लेकर जाने के क्रम में शनिवार को गोविंदपुर गिट्टी मशीन निवासी कन्वाइ चालक राहुल बिरूली की सड़क हादसे में सिमडेगा में मौत हो गयी थी. सोमवार को परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुआवजा की मांग को लेकर टेल्को चेसिस बुकिंग यार्ड को जाम कर दिया और शव के साथ धरना पर बैठ गये. कन्वाइ चालकों ने भी मृतक के परिजनों के पक्ष में बुकिंग रोक दी. जिसके उपरांत मृतक के परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्ट कंपनी चेचिस केयर के बीच चार लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. तत्काल परिजनों को दो लाख नकद और बाकी के दो लाख रुपये पांच दिन के अंदर देने का आश्वासन दिया. इस दौरान दिन के 12 से साढ़े 12 बजे तक चेसिस की बुकिंग ठप रही. वार्ता के बाद गेट से शव को हटाया गया. इसके बाद देर शाम राजनगर में शव का दाह संस्कार कर दिया गया. वार्ता के दौरान मृतक की पत्नी, भाई, पिता, माता सहित पश्चिमी छोटा गोविंदपुर पंचायत की मुखिया सोनका सरदार, आलोक मुखिया, रीना सरदार, शिवलाल लोहारा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel