जमशेदपुर. रांची के फुटबॉल रेफरी अर्जुन उरांव राष्ट्रीय रेफरी लेवल-5 की थ्योरी व फिटनेस परीक्षा पास कर लिया है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से 23 मार्च को ग्वालियर में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें पूरे भारत से 51 प्रतिभागी शामिल हुए थे. जिसमें 26 सफल हुए. अर्जुन झारखंड के एकमात्र रेफरी हैं जिन्होंने सफलता हासिल की. लगभग नौ वर्ष के बाद झारखंड का कोई फुटबॉल रेफरी नेशनल परीक्षा में शामिल हुआ. अब अर्जुन प्रैक्टिकल व मौखिक परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं. इस सफलता के लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन रेफरी कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र बहादुर सिंह, हेड ऑफ रेफरी झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन नवीन जे सुंडी ने बधाई दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है