जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी एआइएफएफ सब जूनियर (अंडर-13) यूथ लीग 2024-25 में भाग लेने के लिए तैयार है. जेएफसी की टीम को ग्रुप-जे में रखा गया है. टीम 27 मार्च को अघोरनाथ पार्क स्टेडियम, कलना में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जहां सभी ग्रुप-स्टेज मैच होंगे. जमशेदपुर एफसी को ग्रुप में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. जेएफसी के ग्रुप में एफएओ अकादमी ओडिशा, यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब, एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन, इंटर काशी और ओडिशा एफसी को रखा गया है. ये सभी टीमें बेहत मजबूत है. जमशेदपुर एफसी की युवा टीमें इस सीजन में सभी आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. अंडर-17 और रिजर्व टीमें पहले ही नेशनल जोन के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. मैच इस प्रकार हैं: तिथि बनाम 27 मार्च एफएओ अकादमी ओडिशा (दोपहर 12:00 बजे) 29 मार्च यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब (दोपहर 12:00 बजे) 31 मार्च एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (सुबह 9:30 बजे) 2 अप्रैल इंटर काशी (सुबह 9:30 बजे) 4 अप्रैल बनाम ओडिशा एफसी (सुबह 9:30 बजे)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है