जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-17 टीम ने 23 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए गुवाहाटी में खेले गये एआइएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग के फाइनल राउंड ग्रुप डी के एक मैच में कॉर्बेट एफसी को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ जेएफसी की टीम (4 अंक) अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है. मुथूट एफए का भी चार अंक है. लेकिन बेहतर गोल डिफ्रेंस के आधार पर जेएफसी अंक तालिका में शीर्ष पर है. जेएफसी की ओर से विजयी गोल लॉमसांगजुआला ने 90वें मिनट में पेनल्टी के जरिये किया. इस मैच के हीरो जेएफसी के गोलकीपर रीताब्रत सरकार रहे. उनको शानदार बचाओ के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जमशेदपुर और कॉर्बेट एफसी की टीम के बीच अंतिम क्षण तक कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैच के 67वें मिनट में जेएफसी के डिफेंडर सौमिक दास को मैच का दूसरा येलो कार्ड मिला. इस कारण उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. जेएफसी की टीम लगभग 23 मिनट तक मैदान में दस खिलाड़ियों के साथ कॉर्बेट एफसी से मुकाबला किया. सौमिक को पहला कार्ड मैच के 26वें मिनट में मिला था. सात मई को जमशेदपुर एफसी और मुथूट एफए के बीच ग्रुप का निर्णायक मैच होगा. यहां, ड्रॉ भी दोनों टीमों को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा. क्लासिक फुटबॉल एकेडमी और कॉर्बेट एफसी के दो मैचों के बाद एक-एक अंक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है