जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की अंडर-17 टीम ने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में खेले गये एआइएफएफ अंडर-17 एलिट यूथ लीग ग्रुप स्टेज के एक मैच में इंटर काशी को 3-1 से हराया. ग्रुप-के में उपविजेता रहते हुए जेएफसी की टीम ने अगले दौर के लिए क्वालिफाई किया. मैच के 35वें मिनट में इंटर काशी की टीम ने राहुल सिंह के गोल की बदौलत बढ़त हासिल की. हाफ टाइम से ठीक पहले विकास टुडू ने गोल दागकर जेएफसी को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. 65वें मिनट में विकास टूडू ने एक और गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 2-1 की बढ़त दिला दी. दुमका बास्की ने स्टॉपेज-टाइम गोल करके जेएफसी को मुकाबले में 3-1 की अजेय बढ़त दिलायी. इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने अपने ग्रुप में 10 मैचों में 24 अंक हासिल किया और छह टीमों के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. एआइएफएफ टैलेंट एकेडमी 25 अंक के साथ ग्रुप-के में शीर्ष पर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है