शिकायत के बाद उप नगर आयुक्त ने एक सप्ताह में ठीक कराने की कही बात
आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार से की थी शिकायत
Jamshedpur News :
शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाने के लिए तीन स्थानों पर लगायी गयी एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें लगने के बाद से ही बंद पड़ी है. इस मशीन को ठीक कराने की पहल न तो मानगो नगर निगम की ओर से की गयी और न ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया. इस वजह से लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर का पता नहीं चल पा रहा. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने इसकी शिकायत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली से की थी. कृतिवास की शिकायत पर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली को जांच कर जवाब सौंपा है. बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें निष्क्रिय है. इसे एक सप्ताह में पुनः सक्रिय कर दिया जायेगा.मशीन का क्या है काम
एयर क्वालिटी मशीन वायु प्रदूषण के सूचक तत्वों जैसे महीन धूलकण, सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन व कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा मापती है. मशीन हर घंटे में आंकड़े डिस्प्ले में प्रदर्शित करती है.शहर में तीन स्थानों पर लगी है एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीन
जमशेदपुर शहर में तीन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) मापने के लिए मशीनें लगायी गयी हैं. 22 नवंबर 2022 को पहली एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग करने वाली मशीन मानगो नगर निगम ने शहीद खुदीराम बोस चौक पर लगायी. दूसरी मशीन डिमना चौक पर और तीसरी मशीन जुगसलाई कुंवर सिंह चौक पर लगी है.वर्जन…
एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीन के खराब रहने की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. इसके लिए जिम्मेवारों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.कृतिवास मंडल, केंद्रीय महासचिव, आरटीआई कार्यकर्ता संघB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है