Jamshedpur news.
आजसू पार्टी का मिलन समारोह एक जुलाई को घाटशिला में होगा. इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस समेत कई वरीय नेता शामिल होंगे. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जेएन पैलेस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बताया मिलन समारोह में कई सामाजिक और राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता आजसू पार्टी की विधिवत सदस्यता हासिल करेंगे. बैठक का संचालन पार्टी के आजसू पार्टी के नेता सुखलाल हेंब्रम ने किया, जबकि धन्यवाद मंगल टुडू ने किया. मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास की परिकल्पना सिर्फ आजसू ही कर सकती है, क्योंकि इस राज्य के विकास का पैमाना वर्तमान सरकार के पास नहीं है. बैठक में राजू कर्मकार, डोमन टुडू, अप्पू तिवारी, सरवन सिंह सरदार, आमिया महतो, मंगल टुडू, मान सिंह मुंडा, मान सिंह हेंब्रम, फागू सोरेन, मुथून शा, भाव शंकर भगत, गोकुल भगत, हबलू पाथार, पप्पू सिंह, हाती पातरु, पीयूष महतो समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है