Jamshedpur news.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा. फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि वैसे सिख बच्चे, जिन्होंने सीबीएससी व आइसीएसइ की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है, उन्हें फेडरेशन सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगा. इस सिलसिले में फेडरेशन की टीम पूरी तत्परता के साथ आंकड़े जुटा रही, ताकि कोई भी योग्य बच्चा छूट नहीं जाये. इसके लिए फेडरेशन स्कूलों से भी संपर्क करने कोशिश कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि बच्चे जिन्होंने टॉप स्थान हासिल किया है या 85 फीसदी अंक अर्जित किये हैं, वे (7739111007) फेडरेशन से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. सतनाम सिंह ने बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य है की बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित हों और देश व कौम का नाम रोशन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है