कांग्रेस ने 22 जुलाई से पोटका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना की दी चेतावनी
Jamshedpur News :
पोटका में नवनिर्मित 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता बरतने के विरोध में कांग्रेस प्रखंड कमेटी 22 जुलाई से पोटका चौक में अनिश्चितकालीन धरना देगी. उक्त बातें शुक्रवार को पार्टी के जिला सचिव जयराम हांसदा, पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार व प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी ने प्रेसवार्ता कर पोटका में दी. उन्होंने बताया कि लगभग 11 करोड़ की लागत से बने सीएचसी भवन में उद्घाटन के पूर्व ही दीवारों में दरार दिखाई देने लगी है. बारिश में छतों से पानी भी टपक रहा है. सीएचसी भवन निर्माण पूर्व के प्राक्कलन में बदलाव कर काली ईंट से निर्माण करने के कारण भवन कमजोर बनी है. इसकी शिकायत डीसी व मुख्य सचिव से करते हुए सीएचसी निर्माण की जांच कर दोषी संवेदक को काली सूची में डालने की मांग की गयी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक सीएचसी भवन निर्माण की जांच कर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक कांग्रेस पार्टी का धरना जारी रहेगा. प्रेसवार्ता में कांग्रेस एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सपन सरदार, मंडल अध्यक्ष लासा मुर्मू, लालटू दास सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है