22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : सुनील तिवारी

टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा कि उत्कृष्ट उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा हमारे संस्थान में सर्वोच्च प्राथमिकता है.

वरीय संवाददाता जमशेदपुर उत्कृष्ट उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा हमारे संस्थान (टाटा मोटर्स) में सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया जाये. उक्त बातें शुक्रवार को टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में नये वित्तीय वर्ष पर आयोजित पूजा-अर्चना के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग को सर्वाधिक महत्व देते हुए हमें हर समय नंबर वन बने रहने के लिए मेहनत करना है. कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि बाजार में कई कंपनियां प्रतिस्पर्धा में खड़ी है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष में क्या कमी रह गयी. उसे इस वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. उन्होंने कम लागत पर उत्पाद तैयार करने के लिए कॉस्ट कंट्रोल पर जोर दिया. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्पादकता एवं गुणवत्ता के साथ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में लक्ष्य प्राप्ति हमारा उद्देश्य होना चाहिए. तभी कंपनी और हम सबका भविष्य सुरक्षित रह सकता है. इस दौरान प्लांट हेड सुनील तिवारी, महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना में शामिल हुए. हवन एवं आरती कर नारियल फोड़ा. साथ ही कंपनी और कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. शुक्रवार को कंपनी के बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री, इंजन डिवीजन, एसेंबली लाइन 1 व 2, लाइन थ्री, फाइनल और अंत में ट्रिम लाइन में विधि पूर्वक पूजा-पाठ हुआ. इसके उपरांत उत्पादन शुरू हुआ. पूजा-अर्चना में प्लांट हेड सुनील तिवारी, ईआर हेड सौमिक राॅय, बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री के हेड मुनीष राणा, पेंट व ट्रिम फैक्ट्री की हेड किरण नरेंद्रन, अनुज वर्मा, यूनियन की ओर से महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, एसएच सैनी, प्रकाश विश्वकर्मा, आरके सिंह फैंस क्लब के महामंत्री अजय सिंह आदि मौजूद थे. स्थायी हुए कर्मियों से मिले प्लांट हेड व महामंत्री शुक्रवार को कंपनी परिसर स्थित गुरुकुल में नये स्थायी कर्मियों संग परिचयात्मक कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्लांट हेड सुनील तिवारी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह सहित प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सभी स्थायी होने वाले कर्मचारियों को कंपनी के नीति एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन कार्य को गति देने का सुझाव दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel