जमशेदपुर. 23वीं राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन प्रयागराज ने 22-24 जून तक किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में जमशेदपुर की युवा हाई जंपर अमनदीप कौर भी शिरकत करेंगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अमनदीप ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है. कोच संजीव कुमार से ट्रेनिंग हासिल करने वाली अमनदीप के अलावा 30 अन्य जूनियर महिला हाइजंपर भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. अमनदीप फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग हासिल कर रही है. सोनारी की रहने वाली अमनदीप से इस टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ट्रायल से पूर्व अमनदीप ने कोच संजीव महतो की देखरेख में अपनी तकनीक व जंपिंग स्टाइकल पर काम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है