जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट एकेडमी में 25 मई से अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा सभी मैच में खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच व अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे. उक्त जानकारी स्कूल ऑफ क्रिकेट के कोच राहुल कुमार उर्फ जिला (9852339540) ने दी. प्रतियोगिता के सभी मैच सफेद गेंद से खेला जायेगा. वहीं, टूर्नामेंट में ड्रेस कोर्ड भी लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है