जमशेदपुर. जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. रविवार को कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर ग्राउंड में खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम ने जोरबा द बुद्धा की टीम को दो विकेट से हराया. इस मैच में अभिषेक कुमार (42 रन) प्लेयर ऑफ द मैच बने. जोरबा द बुद्धा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन बनाए. हिमांशु साव ने 46 और अनुराग सिंह ने 31 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर सुपर किंग्स के लक्ष्य प्रकाश व शुभम ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर सुपर किंग की टीम 19.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनार मैच जीत लिया. मनूरी विजय को को दो विकेट मिला. प्लेयर द मैच अभिषेक को पूर्व रणजी क्रिकेटर राजीव नायर ने पुरस्कृत किया. मौके पर राहुल कुमार उर्फ जिला, नरेंद्र देव, महेश जंपा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है