जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में चल रही अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेसीए कदमा की टीम ने घाटशिला क्रिकेट एकेडमी को 105 रन से मात दी. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जेसीए के सौमित बनर्जी (20/4) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जेसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 190 रन बनाए. जवाब में घाटशिला की टीम 14.3 ओवर में 85 रन पर सिमट गयी. प्लेयर ऑफ द मैच सौमित को डॉ जितेंद्र कुमार ने पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व रणजी क्रिकेटर सह कोच राजीव नायर व राहुल कुमार उर्फ जिला मौजूद थे. दिन के दूसरे मैच में घाटशिला क्रिकेट एकेडमी ने रासोज क्रिकेट एकेडमी को 134 रन से मात दी. इस मैच में अनुभव कुमार चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

