जमशेदपुर. कदमा स्थित राजीव नायर ग्राउंड में आयोजित द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में केपीएफ एकादश की टीम विजयी रही है. बुधवार को खेले गये मुकाबले में केपीएफ एकादश की टीम ने सूरज ब्लास्टर्स को 144 रन से हराया. केपीएफ की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 293 रन बनाए. शिवम मुखी ने 94, राहुल अग्रवाल ने 76 व यश राज ने 59 रनों की पारी खेली. जवाब में सूरज ब्लास्टर्स की टीम 17.4 ओवर में 149 रन पर सिमट गयी. राहुल अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिये. राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है