जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में आयोजित अमित सिंह मोमोरियल टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सूरज ब्लास्टर्स को 62 रन से हराया. दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए. यशदीप कुशाहा ने 59 व चीरंजीत ने 37 रनों की पारी खेली. जवाब में सूरज ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी. हितार्थ खिरवाल ने 30 रनों की पारी खेली. दलमा की ओर से ऑफ स्पिनर सुजल कुमार ने तीन विकेट लिये. परवीन को एक विकेट मिला. सुजल प्लेयर ऑफ द मैच बने. एक अन्य मैच में जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम ने शाह स्पोर्ट्स को नौ विकेट से मात दी. सुपर किंग्स की ओर से पांच विकेट लेने वाले लक्ष्य प्रकाश प्लेयर ऑफ द मैच बने. वकार अहमद राशिद ने 65 रनों की पारी खेली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है