जमशेदपुर. शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में खेले गये क्वार्टर फाइनल में मैच में शाह स्पोर्ट्स की टीम ने बिरसा क्रिकेट एकेडमी को हराया. इस मैच में अंजनी कुमार यादव (37 रन व दो विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच बने. शाह स्पोर्ट्स के 243 रन के जवाब में बिरसा क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.4 ओवर में 209 रन पर सिमट गयी. अब सेमीफाइनल में शाह स्पोर्ट्स का सामना केपीएफ एकादश से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में अर्बन ब्लूज व जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है