25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्टेशन ओवरब्रिज पर गड्ढे दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण, होता है जनप्रतिनिधियों का आना जाना

टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज से हर रोज करीब 50 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन पार होते हैं. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटना के साथ साथ जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है.

अदिति श्रीवास्तव, जमशेदपुर :

बर्मामाइंस रेलवे ओवरब्रिज पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हो गये हैं. इससे वाहन चालक परेशान हैं. यहां हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस सड़क से होकर रेलवे, जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों का आना-जाना होता है. लेकिन किसी का ध्यान जर्जर सड़क पर नहीं जा रहा. कई बार पत्राचार किये जाने के बाद पिछले दिनों डीआरएम ने भी ने सड़क और रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था.

हालांकि उनके द्वारा इसे लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है. संकटा सिंह गोलचक्कर के पास से स्टार टॉकीज तक 300 से अधिक गड्ढे हर दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा हैं.

रोजाना पार होती हैं 50 हजार से ज्यादा छाेटी-बड़ी गाड़ियां

टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज से हर रोज करीब 50 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन पार होते हैं. सड़क की स्थिति खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटना के साथ साथ जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है.

रेलवे ब्रिज के अलावा संकट सिंह गोलचक्कर पर भी जगह-जगह गड्ढे हैं. ब्रिज पर इतने गड्ढें हैं कि रॉड तक दिखाई देने लगा है. गड्ढे के कारण शाम के वक्त जाम लगता है.

करण सिंह, दुकानदार

सड़क और ब्रिज के मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. उससे भी बड़ी बात है कि इसके मरम्मत को लेकर राज्य सरकार और रेल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहे हैं.

रोहित सिंह, दुकानदार

रेलवे ब्रिज की सड़क की स्थिति बेहद खराब है.जगह-जगह गड्ढे होने के कारण शाम के समय जाम लगती है. दुपहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन गड्ढे बचने में दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं.

राहुल कुमार, राहगीर

स्टेशनों के आसपास दूध की सप्लाई करता हूं. जहां शाम के वक्त रेलवे ब्रिज क्रॉस करना पड़ता है. ऐसे में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दूध गिर जाने के कारण नुकसान होता है.

राकेश कुमार, राहगीर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel