24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news.धातकीडीह मेडिकल बस्ती की समस्या सुनकर आनंद बिहारी दुबे पहुंचे, समस्याओं को लेकर बुलायी गयी बैठक

18 प्रखंड कमेटी के शेष बचे हुए कमेटी का गठन पूरा करने के लिए सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में हुई. बैठक के दौरान अनुसूचित जाति विभाग की जिला कमेटी की समीक्षा की गयी.

बैठक में 18 प्रखंड कमेटी के शेष बचे हुए कमेटी का गठन पूरा करने के लिए सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया. बैठक में ही धातकीडीह मेडिकल बस्ती क्षेत्र में जनसमस्या के निदान के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करुवा द्वारा मामला उठाए जाने पर बैठक के बीच में ही जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे बस्तीवासी के बीच मेडिकल बस्ती पहुंचे. यहां बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष के समक्ष समस्याओं को रखते हुए कहा कि बस्ती के अंदर साफ-सफाई नही की जा रही है. गंदगी के कारण कभी भी मेडिकल बस्ती में महामारी फैल सकती है. इस विषय पर जिलाध्यक्ष ने टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) पदाधिकारी को मोबाइल फोन से कहा कि मेडिकल बस्ती में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परिस्थिति चिंताजनक है. ये बस्ती टीएमएच के पीछे है, यदि महामारी फैलती है, तो टीएमएच के मरीजों को भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए मेडिकल बस्ती की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराया जाये. ब्लिचिंग पाउडर एवं दवा का छिड़काव नियमित रूप से जुस्को के तरफ से मानवता को देखते हुए किया जाये. मेडिकल बस्ती में ही तीन मंजिला फ्लैट में लोग रह रहें हैं. फ्लैट का मरम्मत करायी जाये. फ्लैट की दीवारों पर बड़े-बड़े पेड़ उग गये हैं, जिन्हें साफ करना आवश्यक है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन बनाकर टाटा स्टील के उच्च अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर उचित समाधान निकलने का आग्रह किया जायेगा. यदि समस्या का समाधान नही होता है तो बडा आंदोलन किया जायेगा. सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी रविवार को दोपहर 11 बजे से मेडिकल बस्तीवासियों की बड़ी बैठक जिलाध्यक्ष के साथ आयोजित होगा. इसमें आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर लखिंदर करुवा, मनोज करुवा, गोविंदा मुखी, रइस रिजवी छब्बन, अफसर इमाम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel