Jamshedpur news.
एनएच पलासबनी के सिरीघुटू फूलो-झानो चौक के समीप आदिवासी एकता मंच की एक बैठक हुई. बैठक में विगत 13 अप्रैल की रात को पलासबनी सिरीघुटू चौक में फूलो-झानो के नाम से स्थापित पत्थलगड़ी को असामाजिक तत्वों द्वारा हटाये जाने पर विरोध प्रकट किया गया. आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष दिनबंधु भूमिज ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल इस मुद्दे को लेकर ठोस पहल करें. वहीं मंगल टुडू ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को लोगों एकजुट होने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि पुन: इस तरह की गतिविधि नहीं हो. इस अवसर पर विजय सोय, जर्मन मार्डी, गुरुपदो हेंब्रम, विजय सोय, राजाराम मुर्मू, दिकू मुर्मू, सोमाय, पन्नालाल सोरेन, राजेश मुर्मू, किसान बोदरा, राधे भाई, सुनील हेंब्रम व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है