रीमा डे, जमशेदपुरटीवी विज्ञापन से करियर की शुरुआत करने वाली रांची की अनुष्का सेन नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद अब कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेर रही हैं. यह वह वाइन कलर के गाउन में शाही अंदाज में दिखीं. उन्होंने भारतीय और कोरियाई संस्कृति का मिश्रण दर्शाया. नमस्ते और हार्ट पोज से सबका ध्यान खींचा. अनुष्का का ननिहाल जमशेदपुर (साकची) में है. टीवी सीरियल रानी लक्ष्मीबाई से फेमस हुई अनुष्का अपने जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ग्लोबल फैन फॉलोइंग और जबरदस्त क्रिएटिव एनर्जी के साथ उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी जर्नी शुरू की और देखते ही देखते इंडिया की सबसे पॉपुलर ग्लोबल स्टार्स में शुमार हो गयीं. महज 22 साल की उम्र में अनुष्का ने अपनी उम्दा एक्टिंग, चुलबुलापन और ग्लैमर्स के जरिये कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. यह उनके फैंस के लिए गर्व का पल है, जब अनुष्का पूरी कॉन्फिडेंस और कल्चरल प्राइड के साथ दुनिया के सबसे ग्रैंड रेड कार्पेट पर नजर आयीं.
अनुष्का के करियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि : अनिर्वाण सेन
अनुष्का के पिता अनिर्वाण सेन ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि रेड कार्पेट में अनुष्का वाइन कलर के काउचर गाउन में उतरी थी. ये गाउन महज एक ड्रेस नहीं, बल्कि एक कहानी है, जहां भारतीय विरासत ग्लोबल एलीगेंस से मिलती है. उसके इस लुक को खास बनाती हैं. दो दिल छू लेने वाली भावनाएं, जो भारत और कोरिया के सांस्कृतिक मेल को खूबसूरती से दर्शाती हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनुष्का के करियर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.अनुष्का की आने वाली वेब सीरीज
अनुष्का साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना कमाल दिखा रही हैं. वह कोरियन फिल्म एशिया और उसकी स्पिन-ऑफ सीरीज ””क्रश”” में ओलिंपिक शूटर किम ये-जी के साथ नजर आने वाली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है