शहरवासी आर्थिक सहयोग के लिए परिजन के मोबाइल नंबर 6201279372 ( गूगल पे नंबर नंबर, प्रसन्नजीत ) पर संपर्क कर सकते हैं.
वरीय संवाददाता जमशेदपुर
. साकची ह्यूम पाइप बस्ती इंदिरा नगर निवासी अजय कुमार हलदर के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ हलदर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज वर्तमान में कोलकाता में सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान में पैसे के अभाव में रूक गया है. मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाने वाले पिता अजय कुमार हलदर आर्थिक तंगी से जूझने को विवश हैं. उन्होंने शहरवासियों से एकलौते बेटे के इलाज में मदद की गुहार लगायी है. अजय कुमार हलदर का पुत्र इन दिनों कोलकाता स्थित सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान में इलाजरत है.अब तक चार लाख से ज्यादा रुपये हो गया है कर्ज
पिता अजय कुमार हलदर ने बताया कि बेटे के इलाज में अबतक चार लाख से ज्यादा रुपये का कर्ज हो चुके हैं. आगे के इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है. लोग अब कर्ज देने से भी कतरा रहे हैं. पैसे के अभाव में कोलकाता में सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान बेटे का इलाज रूक गया है. उसका पैसा खत्म हो गया और घर की गाढ़ी कमाई भी खर्च होने के बाद रोग से मुक्ति नहीं मिल सकी.आर्थिक तंगी के कारण बेटे का इलाज नहीं करा पा रहे हैं.
29 लाख का आयेगा इलाज में खर्च, तीन लाख अस्पताल का बकाया हो चुका है
मार्च माह में अजय कुमार हलदर को बेटे को असाध्य रोग होने की जानकारी जांच के बाद हुई. अस्पताल ने इलाज के लिए 29 लाख का खर्च बताया है. वर्तमान में तीन लाख रुपये अस्पताल का बकाया हो गया है. जिससे अस्पताल ने आगे इलाज रोक दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अंतर्गत जिले से 8 लाख 30 हजार रुपये की स्वीकृति देकर कार्यकारी निदेशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी नामकुम रांची को 26 मई को भेजा गया है. उन्होंने बेटे के इलाज में मदद की गुहार शहरवासियों से लगायी है. शहरवासी आर्थिक सहयोग के लिए परिजन के मोबाइल नंबर 6201279372 ( गूगल पे नंबर नंबर, प्रसन्नजीत ) पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है