जमशेदपुर. अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को जवाहर नगर स्थित एपीजे कलाम हाई स्कूल में एपीआर नायर स्पोर्ट्स लिटरेसी सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो शफीक मौजूद थे. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फिरोज खान व अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक ने स्पेशल इंवाइटी के रूप में बच्चों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को खेल में कैरियर तलाशने से लेकर खेल को दैनिक जीवन कैसे इस्तेमाल करना है इसपर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा पढ़ाई में किस तरह से खेल भी शामिल है. इसकी भी जानकारी दी गयी है. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ऑफ यूथ के निदेशक अजय कुमार झा ने बच्चों को स्पोर्ट्स मैनेजमेंट व स्पोर्ट्स साइकोलॉजी जैसे विषय व कोर्स के बारे में जानकारी दी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन, शाहिद अख्तर, शिगुफा मोईन, फरहत जहां मौजूद थी. डॉ प्रतीश राही ने बच्चों को डिहाइड्रेशन और स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है