Jamshedpur news.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर साईं नाथ देवस्थानम घोड़ाबांधा के प्रांगण में योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सभी के साथ योग किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि योग को प्रतिदिन के दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिससे आप निरोग भी रह सकते हैं. इस अवसर पर दीपक पाल, जितेंद्र राय, शिखा राय चौधरी, गणेश सोलंकी, अनिल श्रीवास्तव, अनूप रंजन, नीरज शर्मा, हरदीप सिंह, संजय गोराई, रूपेश सिंह, कृष्णा कुमार बारी, जितेंद्र प्रसाद समेत स्थानीय काफी लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है