वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के एचबीटीएल प्लांट में शनिवार को सातवीं आरोग्यम कैंटीन खोला गया. आरोग्यम कैंटीन का उद्घाटन कंपनी के एचआर हेड प्रणव कुमार, आइआर हेड सौमिक राय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान यूनियन के सभी ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर मौजूद थे. एचबीटीएल कैंटीन में पहले केवल आहार मेनू था. अब कैंटीन में कर्मचारियों को स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरोग्यम फूड मेन्यू की शुरूआत की गयी है. जमशेदपुर प्लांट में कुल 13 कैंटीन है. एचबीटीएल प्लांट को मिलाकर अब जमशेदपुर प्लांट में सात कैंटीन में आरोग्यम फूड मेन्यू की सुविधा कर्मचारियों को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है