Jamshedpur news.
अर्पण परिवार द्वारा 22 जून (रविवार) को आयोजित महा रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक, धतकीडीह में अर्पण परिवार के प्रमुख सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया कि यह शिविर न केवल रक्तदान के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचेगा, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और पर्यावरण-संवर्धन के प्रति भी नयी जागरूकता का संचार करेगा. रक्तदान के साथ-साथ 5100 पौधों के वितरण का निर्णय भी लिया गया है. अर्पण परिवार के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा अर्पण परिवार पूरे 24 घंटे, 365 दिन रक्त सेवा में समर्पित रहता है. सभी से अपील की है कि वे इस महायज्ञ में सहभागी बनें और इसे ऐतिहासिक बनायें. बैठक में जुगून पांडेय, प्रिंस सिंह, विभाष मजूमदार, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, किशोर ओझा, दीपक दीपू, कौशिक प्रसाद, सूरज बाग, सौरभ चटर्जी, सरबजीत टॉबी, धीरज चौधरी, सुमन कुमार, मोहन दास सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है