24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : गोली से घायल आशीष की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत, पांच गिरफ्तार

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम रोड लकड़िया बागान निवासी आशीष कुमार भगत की कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गयी.

नागाडीह में हथियार और गोली के साथ डकैती की योजना बना रहे थे सभी

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम रोड लकड़िया बागान निवासी आशीष कुमार भगत की कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गयी. उसके शव का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद क्यूआरटी फोर्स की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कराया गया. बीते शुक्रवार को एलबीएसएम कॉलेज रोड साई मंदिर के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. आशीष को गंभीरावस्था में टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए परिवार के लोग उसे कोलकाता लेकर चले गये थे. इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने बागबेड़ा के नागाडीह से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन सिंह, सूरज दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लू शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, आठ एमएम की दो गोली बरामद की है. उक्त जानकारी सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी पीयूष पांडेय ने दी.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नागाडीह के पास पांच-छह की संख्या में युवक हथियार के साथ किसी के घर में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम फौरन दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी की. जहां से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी बिहार भागने की पूरी तैयारी कर लिये थे. इस मामले में सभी के खिलाफ डकैती करने की योजना बनाने का एक अलग केस भी दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि परिवार के लोग इस मामले में दो-तीन अन्य लोगों का नाम भी बताया है. जिसकी संलिप्तता को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. अगर कांड में उनकी कोई भी संलिप्ता सामने आती है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि आशीष के भाई आनंद कुमार भगत के बयान पर पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद केस बागबेड़ा थाना में दर्ज किया गया था.

एसएसपी ने बताया कि बीते शुक्रवार को राहुल और उसके साथियों का आशीष से विवाद हो गया था. इस दौरान राहुल ने आशीष को गोली मार दी थी और मौके से सभी फरार हो गये थे.

साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचे परिजन

वहीं रविवार की देर रात आशीष की मौत के बाद परिजन का आक्रोश और बढ़ गया. सोमवार को आशीष के भाई और परिवार के अन्य लोग बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस कांड के साजिशकर्ता को पुलिस नहीं पकड़ रही है. लोगाें ने बताया कि घटनास्थल पर कई सीसीटीवी लगे हैं, मगर पुलिस फुटेज की जांच नहीं कर रही है. पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी अनुसंधान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel