बर्मामाइंस में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से अवैध रुपये वसूलने का था आरोप
वीडियो वारयल होने पर एसएसपी ने करायी जांच, ट्रैफिक डीएसपी की रिपोर्ट पर की कार्रवाई
Jamshedpur News :
वाहन चालकों से अवैध वसूली के आरोप में एसएसपी पीयूष पांडेय ने गोलमुरी यातायात थाना में पदस्थापित एएसआइ सत्य नारायण कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार को शो कॉज किया है. एसएसपी पीयूष पांडेय ने इसे गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार बर्मामाइंस में चेकिंग के दौरान हेलमेट पहने लोगों को भी रोक कर सत्य नारायण कुमार द्वारा अवैध रूप से रुपये की वसूली की जा रही थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी पीयूष पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएसपी (ट्रैफिक) श्रीनिरज को जांच का जिम्मा सौंपा. डीएसपी (ट्रैफिक) ने जांच में मामला सही पाया. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक में हर सप्ताह पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग जगह चेकिंग में लगाया जाना है. लेकिन थाना प्रभारी भूषण कुमार द्वारा पिछले दो माह से एएसआइ सत्य नारायण कुमार को बर्मामाइंस में ही चेकिंग का जिम्मा सौंपा गया था. सत्यनारायण कुमार पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप था. जांच में यह बात सामने आयी कि ट्रैफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार को इसकी जानकारी होते हुए भी उन्होंने एएसआइ सत्य नारायण कुमार को दूसरे स्थान पर स्थानांतरण नहीं किया. ऐसे में एसएसपी पीयूष पांडेय ने गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है