Jamshedpur news.
झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान साकची गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने सिख समाज द्वारा संचालित धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रमुख सिख नेताओं से मुलाकात कर इन कार्यों की प्रगति और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की. गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह ने इस अवसर पर ज्योति मथारु को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया. बैठक के दौरान दोनों सिख प्रतिनिधियों के बीच गुरुद्वारा के विकास, समुदाय की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं तथा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर प्रधान निशान सिंह, शमशेर सिंह सोनी, सुखविंदर सिंह निक्कू, जयमल सिंह, सुरजीत सिंह छीते, सतिंदर सिंह रोमी, श्याम सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण और दलजीत सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है