Jamshedpur news.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुजरात के साबरमती तट अहमदाबाद में 84वां महाधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आठ एवं नौ अप्रैल को आयोजित हुआ. इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, महामंत्री केसी वेणुगोपाल, सभी सांसद, कांग्रेस मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सभी प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण शामिल हुए. महाधिवेशन में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे शामिल हुए. महाधिवेशन को पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया. जमशेदपुर से वरिष्ठ नेता में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी भी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि संगठन को धारदार बनाने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर जन-जन से जुडने के कार्यक्रम होंगे. संगठन को गांव तक विस्तारित करने पर कार्य होंगे. अधिवेशन के दरम्यान जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने सांसद गौरव गोगोई, पूर्व रक्षामंत्री पी चिदंबरम, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक कुमार सहित कांग्रेस मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय नेतागण से मुलाकात की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है