Jamshedpur news.
टाटा स्टील के लाइम प्लांट जेडीसी द्वारा सर्वाधिक सुझाव देने वाले कर्मचारी को सम्मानित किया गया. लाइम प्लांट जेडीसी की बैठक में उन कर्मठ कर्मचारी को सम्मानित किया गया, जिसने अधिकतम सुझाव देकर उत्पादन, सुरक्षा एवं कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस सराहनीय पहल के साथ ही कर्मचारियों के मानसिक विकास एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शतरंज प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने सुझाव संस्कृति को संगठन की मजबूती का आधार बताते हुए कहा कि हर छोटे-बड़े सुझाव में आगे बढ़ने की संभावना छिपी होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ लाइम प्लांट सह जेडीसी वाइस चेयरमैन राजेश कुमार, जेडीसी चेयरमैन सुब्रत सॉय, हेड मेकेनिकल संजय कुमार, हेड इलेक्ट्रिकल अर्घदेव, कार्यकारिणी सदस्य निखिल, हेमंत एवं तमाम कर्मचारी उपस्थित थे. गौरतलब है कि अध्यक्ष संजीव चौधरी उसी डिपार्टमेंट के खुद कर्मचारी भी हैं और वहीं से कमेटी मेंबर का चुनाव जीतकर अध्यक्ष के पद तक पहुंचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है